जौनपुर. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जौनपुर पहुंचे. यहां पर एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथपर तंज कसा. पीएम मोदी के साथ काशी में सीएम योगी ने स्नान क्यों नहीं किया, का जवाब देते हुए कहा – ‘वह जानते है गंगा मैली है. इसमें नहाने से नुकसान हो सकता है.’

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लाल रंग का मायने नहीं समझती. यह रंग भावनाओं का होता है. उनकी पार्टी जनता के साथ मिलकर भाजपा को प्रदेश और देश से हटा देगी. इसके साथ ही कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी 400 सीटें जीतेगी. अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने चुनावी संकल्प को पूरा नहीं किया. प्रदेश की जनता भरोसा तोड़ने को हिसाब वोट डालकर करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को मजबूरी में वापस लिया है. सरकार ने किसानों का अपमान किया है. भाजपा सरकार ने किसानों की किसानी बर्बाद कर दी. किसानों को खाद नहीं मिल रही है. उनकी आय दोगुनी नहीं हुई. महंगाई से आमदनी और कम हो गई हुई. अगर कमाई नहीं होगी तो बचत कैसे होगी. इस महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी पहुंचे ललिता घाट, लगाई गंगा नदी में डुबकी, थोड़ी देर में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का करेंगे उद्घाटन

सपा प्रमुख ने कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल हालात ऐसे हैं कि भ्रष्टाचार और महंगाई की स्थिति बेलगाम है. भाजपा के सांसद और विधायक गांवों में नहीं घुस पा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है. अपराधियों पर बुलडोजर चलाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपराधियों की सूची जिला स्तर पर क्यों नहीं जारी करते. आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में लोगों की मौत हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने फिर से दावा किया कि यूपी में बदलाव होने जा रहा है. हम सभी को साथ लेकर सरकार बनाएंगे.

Read also – PM Chairs ‘Good Governance’ Meet With 12 CMs