वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी का दौरान करने पहुंचे हैं. वो 10 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. पीएम मोदी ललिता घाट पहुंचकर गंगा नदी में डुबकी लगाई. थोड़ी देर में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी लगभग 339 करोड़ रुपए की लागत से बने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन समारोह में 2,000 से अधिक प्रमुख महंतों, संतों को आमंत्रित किया गया है. काशी विश्वनाथ धाम के विकास को लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने कहा, ‘‘नए गलियारे का निर्माण एक चमत्कारी क्षण है. इस शहर में काशी विश्वनाथ बाबा की अनुमति के बिना कुछ भी नहीं होता. यह उनका शहर है. निर्माण, विनाश, पुनर्निर्माण, सब उनकी इच्छा है.’’

इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए. 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था. ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था.