रायपुर. मतदाता सूची में गड़बड़ी और निरस्तीकरण की मांग को लेकर भाजपा नेता राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह के कार्यालय पहुंचे. भाजपा ने विगत दिनों बीरगांव निगम क्षेत्र के एक ही मकान क्रमांक पर 250 से अधिक मतदाताओं के नाम की बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया था. जिसके बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
बता दें कि, भाजपा नगरीय निकाय प्रभारी अजय चंद्राकर और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मतदाता सूची की निष्पक्ष जांच एवं निरस्तीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
भाजपा दल ने कहा कि बुर्का पहन के मतदान की अनुमति न दी जाए. जिससे निष्पक्षता बनी रहेगी. यदि मतदाता पहचान पत्र के लिए बुर्का हटा सकता है, तो मतदान करते समय भी हटाया जाना चाहिए. साथ ही मतदान के दिन कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी को पुलिस संरक्षण दिया जाए. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.