चन्द्रकान्त देवांगन, दुर्ग. आईजी जी.पी सिंह गुरूवार की सुबह अचानक तकिया पारा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचे और वहा उन्होंने सीधे कक्षाओं में अपनी दस्तक दी. आईजी के दस्तक देते ही शिक्षक और बच्चे सभी चौंक गये. लेकिन बाद में आईजी ने इन बच्चों से बड़े ही सरल अंदाज में बातचीत की. आईजी ने बच्चों की क्लास लगाते हुए उनसे कुछ सवाल पूछे. जिसका जवाब बच्चों ने भी बेखौफ होकर दिया.बच्चो के जवाब से खुश होकर जीपी सिंह ने उनका मनोबल बढ़ाने उन्हें पेन, पेंसिल, कॉपी और चॉकलेट का वितरण किया.
इस दौरान आईजी ने बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए बौद्धिक व शारीरिक विकास से संबंधित जानकारी दी. साथ ही जीवन में सफलता के विभिन्न क्षेत्रों इंजीनयरिंग, मेडिकल, आईएएस और आईपीएस की जानकारी दी. जिससे बच्चे भविष्य में सफलता के शिखर पर पहुंच सकें.आपको बता दें कि आईजी जीपी सिंह सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रम एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए शाला पहुंचे थे.