New Mobile Recharge: आप जियो और एयरटेल कंपनी के महंगे रिचार्ज से परेशान है तो अब आपको अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराना फायदें मंद हो सकता है. क्योंकि कंपनी के नए प्लान उपभोक्ताओं के लिए उक्त निजी कंपनियों के प्लान से सस्ते है.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ऐसे कई प्रीपेड प्लान (Mobile Recharge) पेश करती है जिनकी वैलिडिटी बहुत अधिक होती है. बीएसएनएल के 399 रुपये वाले की. इसमें अनलिमिटेड मुफ्त डेटा के साथ 80 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान वैसे तो 1 जीबी दैनिक डेटा के साथ आता है, मगर डेली लिमिट पूरी हो जाने पर इंटरनेट की स्पीड घट कर 80 केबीपीएस रह जाती है. कंपनी के इस प्लान में अनलिमिटेड मुफ्त कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. यह प्लान मुफ्त बीएसएनएल ट्यून्स और लोकधुन कंटेंट का एक्सेस भी देता है.

Airtel का 28 दिनों वाला प्लान

एयरटेल के पास 359 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान है जो 28 दिनों की वैधता और 2 जीबी दैनिक डेटा, असीमित कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. यह प्लान अपोलो 24 सहित कई अतिरिक्त बेनेफिट्स के साथ आता है. इनमें अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का एक्सेस भी शामिल है. फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का भी एक्सेस मिलता है.

Vi का 399 रु वाला प्लान

अब जरा वीआई के 399 रु वाले प्लान की भी डिटेल लीजिए. वीआई 399 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान की पेशकश कर रही है जो केवल 42 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोज 1.5 जीबी दैनिक डेटा मिलता है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रति दिन 100 एसएमएस का बेनेफिट देता है. इसके अतिरिक्त बेनिफिट्स में बिंग ऑल नाइट (रात में फ्री डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और वीआई मूवीज और टीवी का एक्सेस बेनिफिट्स शामिल हैं.

Jio का 239 रु वाला प्लान

जियो भी 239 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश करता है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और यह 1.5 जीबी दैनिक डेटा और असीमित कॉलिंग बेनेफिट देता है. जियो, एयरटेल और वीआई तीनों के तीन ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिनकी वैलिडिटी 84 दिनों की है. जियो के प्लान्स की कीमत क्रमश: 395 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये है. सभी प्लान अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन की पेशकश करते हैं, और अलग से इनमें क्रमशः 6 जीबी डेटा, 1.5 जीबी दैनिक डेटा और 2 जीबी दैनिक डेटा मिलता है.

Airtel और Vi

84 दिनों की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान अब क्रमशः 455 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये में आते हैं. वहीं वीआई के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स की कीमत क्रमशः 459 रुपये, 710 रुपये और 839 रुपये है. सभी प्लान अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आएंगे.