गोंडा. ‘किसी के हुस्न की जवानी का नशा’ गाने पर एक अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी जमकर थिरक रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. डॉक्टर शराब की बोतल लेकर नाच रहे हैं. अब सरकारी अस्पताल दारू का अड्डा बन गया है.

गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में डॉक्टर जमकर डांस कर रहे हैं. शराब के नशे में डीजे की धुन पर सरकारी अस्पताल में तैनात डाक्टर थिरक रहे हैं. डॉक्टर और कर्मचारी शराब की बोतल लेकर नाच रहे हैं. नशे में डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का नाचते-झूमते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://youtu.be/kODd23EPjUk

बताया जा रहा है कि सीएचसी मुजेहना में खुलेआम शराब पार्टी होती है. नशे में धुत डाक्टर विवेक मिश्रा सीएचसी मुजेहना पर तैनात है. आरोप है डाक्टर विवेक आए दिन शराब के नशे में धुत्त रहता है.