
अलीगढ़. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता का मुस्लिम वोटों को लेकर कहना है कि आखिर जब सभी धर्मो, जातियों का अपना नेता है तो आप अपना नुमाइंदा कब चुनेंगे. AIMIM अलीगढ़ जिलाध्यक्ष गुफरान नूर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि अगर असदुद्दीन ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाना है तो मुस्लिमों को अधिक बच्चे पैदा करने होंगे.
गुफरान नूर का कहना है कि मुस्लिमों के अधिक बच्चे नहीं होंगे तो फिर हमारी कौम भारत पर राज कैसे करेगी? हमारी संख्या अधिक नहीं होगी तो असदुद्दीन ओवैसी साहब प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे, शौकत अली साहब कैसे यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे. वीडियो में गुफरान नूर अपने आसपास मौजूद लोगों को समझाते हुए दिख रहे हैं. वो कह रहे हैं कि “अरे जब बच्चे ना होंगे, तो हम कैसे राज करेंगे?
AIMIM अलीगढ़ जिलाध्यक्ष गुफरान नूर का विवादित बयान. उन्होंने कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाना है तो मुस्लिमों को अधिक बच्चे पैदा करने होंगे. pic.twitter.com/2kGztnLckw
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) December 16, 2021
गुफरान नूर ने कहा कि हिंदूवादी ताकतें दलितों और मुसलमानों को डरा रहे हैं. वो कहते हैं कि बच्चे पैदा करना बंद करो. क्यों बंद करें बच्चे? यह हमारे शरीयत के खिलाफ है. वीडियो को वायरल होने के बाद नूर ने अपनी सफाई में कहा कि जितनी हिस्सेदारी हमारी कुरबानी में रही है, उतनी भागीदारी पैदावार में नहीं रही है. तो मेरा निजी विचार है कि मेरे सदर ओवैसी साहब प्रधानमंत्री बनेंं. यह कैसे होगा, इस तरीके की चर्चा चली थी और इसमें मैंने कुछ गलत नहीं कहा.