बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के कंटेस्टेंट और पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने अपनी गर्लफ्रेंड संग सीक्रेट सगाई कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद अनुराग उर्फ यूके राइडर ने सगाई का वीडियो पोस्ट करके दी है. सोशल मीडिया यूजर्स उनको लाइफ के नए फेज में कदम रखने के लिए बधाई दे रहे हैं.

यूके राइटर ने रचाई सगाई

यूट्यूबर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में हिस्सा लिया था. उस शो से भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और उनके फैंस यह जानकर काफी खुश हैं कि उन्होंने सगाई कर ली है. इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का वीडियो शेयर कर खूबसूरत पलों को दिखाया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में यूके राइडर ने लिखा, ‘हमेशा साथ रहेंगे 5-3-3025.’

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

अनुराग ने गर्लफ्रेंड को बनाया मंगेतर

बता दें कि अपनी सगाई में अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने ऑल ब्लैक कलर का इंडियन आउटफिट पहन रखा था. तो वहीं, यूट्यूबर की गर्लफ्रेंड रितिका ने पेस्टल कलर का एक प्यारा सा लहंगा पहन रखा है, जिसमें उन्होंने दुप्पटे को पीछे से कैरी किया है, जो काफी जच रहा है. अनुराग की मंगेतर का नाम रितिका चौहान (Ritika Chauhan) हैं और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

शादी की प्लानिंग पर बोले अनुराग

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) अपनी शादी की प्लानिंग पर बात किया था. तब यूके राइडर ने कहा, ‘बिल्कुल में मुनव्वर नहीं हुआ कि मैं बहार आ कर कुछ स्टेटमेंट दू और अंदर आ कर कुछ और स्टेटमेंट दू. मैंने उस लड़की की इज्जत अंदर भी रखी है और मैं बहार आ कर भी उस लड़की के साथ वो रिश्ता निभाऊंगा. सब लोग मुनव्वर फारुकी नहीं होते ना. इस साल शायद शादी कर लेंगे.’