सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. यूके से लौटी छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. अब तक विदेश से लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. सभी के जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए हैं. जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा और ओमिक्रोन है या नहीं.

कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. मप्र में पिछले 24 घंटे में कुल 15 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना का कहर जारी: एमपी के इस जिले में मिले कोरोना के 9 नए मरीज 

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 6 कोरोना पॉजिटिव इंदौर से मिले हैं. ये सभी कोरोना पॉजिटिव लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. 5 नए मामलों के साथ भोपाल दूसरे नंबर पर है, जबकि सागर से 3 नए संक्रमित मिले हैं और सिवनी में एक नया मरीज मिला है. वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 181 है.

MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से: गूंजेगा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, कांग्रेस विधायकदल ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus