भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन जमा करने का आज 20 दिसंबर को आखिरी दिन है. चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र जमा हो सकेंगे. 23 दिसंबर तक नाम वापसी और इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित पदों पर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगी है. जिस कारण ओबीसी वर्ग के लिए नामांकन नहीं भरे जाएंगे.

दरअसल पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. तीसरे चरण के लिए 30 दिसंबर से नामांकन जमा हो सकेंगे. 10 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसके बाद अंतिम सूची 10 जनवरी को ही जारी की जाएगी. चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 6 जनवरी 2022, दूसरा चरण 28 जनवरी और तीसरे चरण 16 फरवरी को होंगे.

UK से राजधानी लौटी छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव: विदेश से आए अब तक 6 लोग मिले संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल

इन पदों के लिए होंगे चुनाव 

52 जिलों में 859 जिला पंचायत सदस्य, 313 जनपदों के 6,727 जनपद पंचायत सदस्य, 22 हजार 581 सरपंच, 3 लाख 62 हजार 754 पंचों का चुनाव होगा. 114 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 के बाद पूरा होगा, इस वजह से उनके चुनाव बाद में किए जाएंगे.

किस चरण में कहां चुनाव 

  • पहले चरण में 85 जनपद पंचायतों, 6,283 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. इसके लिए 19,998 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायतों, 8,015 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. इसके लिए 24,840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों, 8,397 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे. इसके लिए 26,560 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

आज से शुरू होगा MP विस का शीतकालीन सत्र: कोविड नियमों के पालन के साथ विधायकों को मिलेगी एंट्री, इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

किस जिले में कितने चरण में मतदान

इंदौर-भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरी जिलों में पंचायतों का कवरेज अधिक नहीं है. ऐसे में इन जिलों में चुनाव के लिए अधिक समय नहीं लगेगा. नौ जिलों में एक चरण में मतदान होगा.

एक चरण में 6 जनवरी को मतदान- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, अलीराजपुर, दतिया, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना और हरदा में मतदान होगा.

दो चरण में 28 जनवरी को मतदान- जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, देवास, बुरहानपुर और श्योपुर.

तीन चरण में 16 फरवरी को मतदान- राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, खरगौन, खंडवा, धार, झाबुआ, बडवानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर,  छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, रीवा, सीधी, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, शहडोल, भिंड, मुरैना, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़.

प्रदेश में इतने करोड़ मतदाता

मध्य प्रदेश में कुल 3 करोड़ 92 लाख 51 हजार 811 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 02 लाख 30 हजार 95 है. वहीं महिला मतदाता 1 करोड़ 90 लाख 20 हजार 672 हैं. अन्य मतदाता 1044 हैं. प्रदेश में 71 हजार 398 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के लिए 4.25 लाख कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus