राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र करीब एक घंटे चलने के बाद स्थगित कर दी गई है. CDS बिपिन रावत समेत कई लोगों की श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने दिवंगत लोगों के जीवन पर प्रकाश डाला. सीएम शिवराज ने कहा कि मप्र में CDS बिपिन रावत की स्मृति को संजोया जाएगा.

मध्य प्रदेश: विधानसभा शुरू होने से पहले ओबीसी आरक्षण पर मचा बवाल, बीजेपी बोली- कमलनाथ माफी पत्र लाए, कांग्रेस ने कहा- आत्मा की आवाज सामने आ गई 

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन में श्रद्धांजलि सभा हुई. CDS बिपिन रावत और अन्य लोगों के हेलीकाप्टर हादसे में निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शोपियां में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई. डॉ. एनएन सुब्बाराव, डॉ एनपी मिश्रा को भी श्रद्धांजलि दी गई.

MP विधानसभा: पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति समेत कई कांग्रेस MLA को नहीं पहचान पाए सुरक्षाकर्मी, सदन में जाने से रोका 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति समेत कई कांग्रेस विधायकों को सुरक्षाकर्मी नहीं पहचान पाए, उन्हें विधानसभा के गेट पर ही रोक दिया. जिससे एनपी प्रजापति ने विधानसभा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने सुरक्षा के नाम पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. विधानसभा में व्यवस्था को लेकर कड़ा एतराज जताया.

MP पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने का आखिरी दिन आज, 23 दिसंबर तक नाम वापसी, फिर चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन 

ठंड से ठिठुरा मध्य प्रदेश: शीतलहर के बीच अमरकंट में 2 डिग्री और भोपाल में 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान, फसलों में जम गई बर्फ 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus