दीपक ताम्रकार, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी के शहपुरा में आंगनबाड़ी केंद्रों में कोदो कुटकी की पट्टी सप्लाई का भुगतान कराने के नाम पर तेजस्वनी जाग्रति महिला संघ के पदाधिकारी से 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने महिला बाल विकास विभाग शहपुरा के परियोजना अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई जनपद मुख्यालय शहपुरा के वार्ड क्रमांक 2 में परियोजना अधिकारी सतेंद्र भलावी के किराए के आवास में मंगलवार की सुबह 10 बजे हुई। बताया गया कि समूह का आंगनबाडी केंद्रों में कोदो, कुटकी की पट्टी, बिस्कुट,नमकीन की सप्लाई का एग्रीमेंट है। महिला बाल विकास शहपुरा अंतर्गत 125 आंगनबाड़ी केंद्रों में समूह यह सप्लाई करता आ रहा है।
शिकायतकर्ता समूह के संघ मित्र दिनेश कुमार समरिया ने बताया कि नवंबर माह का बिल एक लाख 84 हजार का था। परियोजना अधिकारी ने बिल में कटौती कर एक लाख 41 हजार कर दिया गया था। पूरा बिल भुकतान कराने के नाम पर उनसे 20 हजार की रिश्वत मांगी गई। पीडि़त ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। मंगलवार की सुबह जब दिनेश कुमार रिश्वत की राशि पहुंचाने परियोजना अधिकारी के घर गए तो, उन्होंने छत के ऊपर धूप में बुला लिया और रिश्वत की राशि आयने के नीचे रखने को कहा। कुछ देर बाद जब परियोजना अधिकारी रिश्वत में मिली राशि को कमरे में रखने छत से नीचे उतर रहे थे तो लोकायुक्त टीम में गिरफ्तार कर लिया।
जबलपुर लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक स्वप्निल दास, पंकज तिवारी, अमित गावडे, विजय बिष्ट, राजेश विश्वकर्मा और राजेश पटेल ने रिश्वखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक