रायगढ़. खरसिया पुलिस ने डकैतों को डकैती करने से पहले ही उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया है. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि महका रोड के पास हथियारों से लेस 5 व्यक्ति डकैती डालने की बात कर रहे हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. हालांकि पुलिस एक आरोपी सोहेल खान को पकड़ने में सफल रही है. बाकी चार आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा, पिस्टल, चाकू, बाइक, मोबाइल जब्त किया है.
पूछताछ करने पर आरोपी सोहेल खान ने बताया कि जांजगीर मालखरौदा के छपरा गांव में किराए में रहकर डभरा से खरसिया तक घूम-घूम कर फेरी के बहाने घरों की रेकी करते थे. साथ ही घर का चुनाव कर उसका नक्शा बनाते थे. फिर उत्तरप्रदेश से अपने साथी विजय कुमार प्रजापति, फिरोज, सोनू और सलमान को डकैती के लिए बुलाकर घटना को अंजाम देते थे.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बाकी के 4 आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः टेंट हाउस के मालिक के घर में हुई चोरी का हुआ खुलासा, 48 घंटे के भीतर पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक