प्रमोद निर्मल. मोहला-मानपुर. राजनांदगाव जिले के नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर इलाके में एक और पुलिस कैम्प सुमार हो गया है.
नक्सलवाद के खिलाफ जारी मुहिम को बल देते हुए मोहला थानाक्षेत्र अंतर्गत महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित परवीडीह गांव मे नया पुलिस कैम्प खोला गया है. जिससे कि बॉर्डर स्थित नक्सलियों के सुरक्षित पनाहगार में उन्हें घेर कर माओवादी करतूतों पर लगाम लगाया जा सक. यह भी बता दें कि मोहला ब्लॉक का ये दूरस्थ इलाका जो हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा यहां किये गए 27 माओवादियो के एनकाउंटर के चलते सुर्खियों में आया था, ये इलाका नक्सल प्रभाव के चलते विकास से कोषों दूर रह गया है. क्षेत्रीय विकास को अमलीजामा पहनाने की कवायद में सड़क और पुल बन तो रहे थे लेकिन उस पर भी वाहनों को आग के हवाले कर माओवादियो ने निर्माण पर ब्रेक लगा रखी थी.
हालांकि पुलिस कैम्प स्थापित होते ही सड़क-पुल निर्माण दोबारा शुरू हो गया है. वहीं कैम्प खुल जाने के बाद से कैम्प में जवानों का हौसला बन कर डटे हुए एएसपी पुप्लेश कुमार व एएसपी मरकाम के नेतृत्व में पुलिस जवान स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराते हुए सामाजिक सरोकार भी निभाने में जुट गए हैं, ताकि बंदूक के बल पर नक्सलियों पर लगाम लगाया जा सके और साथ साथ क्षेत्र का विकास कार्य भी पटरी पर लाया जा सके.