वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. बच्चे पैरा के ढेर में खेल रहे थे, तभी अचानक उसमें भीषण आग लग गई. जिस कारण 3 साल के मासूम की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके घर का चिराग बुझ गया है. घटना मैहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुटाई के हरिजन बस्ती का है.
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर के समय बच्चे पैरा में खेल रहे थे, लेकिन उसके बाद किसी को भी नहीं मालूम की पैरा में आग कैसे लग गई. जलते पैरा को देखकर के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. जब आग बुझाने के लिए पैरा के ढेर को फैलाया जा रहा था, तब जलते पैरा के बीच में एक मासूम बच्चे की लाश देखी गई.
पैरा में बच्चे की लाश को देखकर के लोगों के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जलने से बच्चे की मौत हो चुकी थी. बच्चा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेज दिया. जहां आज शव का पोस्ट मार्टम किया जाएगा. हालांकि अभी तक पैरा में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक