वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. बच्चे पैरा के ढेर में खेल रहे थे, तभी अचानक उसमें भीषण आग लग गई. जिस कारण 3 साल के मासूम की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके घर का चिराग बुझ गया है. घटना मैहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुटाई के हरिजन बस्ती का है.

बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर के समय बच्चे पैरा में खेल रहे थे, लेकिन उसके बाद किसी को भी नहीं मालूम की पैरा में आग कैसे लग गई. जलते पैरा को देखकर के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. जब आग बुझाने के लिए पैरा के ढेर को फैलाया जा रहा था, तब जलते पैरा के बीच में एक मासूम बच्चे की लाश देखी गई.

दिनदहाड़े वकील की हत्या: बदमाशों ने पेट्रोल पंप में वकील पर तलवार और चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, मौके पर मौत

पैरा में बच्चे की लाश को देखकर के लोगों के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जलने से बच्चे की मौत हो चुकी थी. बच्चा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची.

लव, सेक्स, मर्डर : एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने चलाई गोली, इधर प्रेमिका के पति ने प्रेमी की कर दी हत्या

पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेज दिया. जहां आज शव का पोस्ट मार्टम किया जाएगा. हालांकि अभी तक पैरा में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus