यदि आप नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप सावधान रहें. क्योंकि संभव है कि वहां आपको कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़े.

मौसम विभाग के अनुसार क्रिसमस यानी 25 से 28 दिसंबर तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि इस दौरान लोग उंचे क्षेत्रों की यात्रा से बचें और घरों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतें. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी होगी. 23 और 24 दिसम्बर को मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि उच्च पर्वतीय भागों में कहीं-कहीं हिमपात हो सकता है. 25 व 26 दिसम्बर को राज्य के मैदानी भागों में जहां बारिश होगी, वहीं मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.

किन्नौर की नाको झील जमी

किन्नौर में इन दिनों प्रतिदिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां रात के समय तापमान माइनस में जा रहा है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जलस्रोत, झरने, नदियां और जमने की स्थिति में हैं. समुद्रतल से करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ऐतिहासिक झील नाको पूरी तरह जम गई है. इन दिनों इस झील पर बच्चे स्केटिंग खेल रहे हैं जबकि बड़े भी झील के ऊपर आनन्द ले रहे हैं. मौसम में गिरावट आने से यहां के नकदी फसल सहित अन्य फसलों के लिए वरदान साबित होगा.

Foods for Kids : सर्दियों के मौसम में बच्चों को खिलाएं ये 10 चीजें, अंदर से शरीर को रखेगा गर्म …