राकेश चतुर्वेदी भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) के एलान के बाद गृह विभाग ने गुरुवार रात 9 बजे नाइट कर्फ्यू लगने का आदेश जारी कर दिया।
वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) को देखते हुए कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के सेकंड डोज नहीं लगाने वालों को सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम,कोचिंग क्लास, स्विमिंग पूल,स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि मसीही समुदाय द्वारा 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस त्यौहार और 31 दिसंबर के न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कोरोना का ग्रहण लग सकता है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इससे क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लग सकती है।
बता दें कि गुरुवार को कोरोना के हालात की समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज ने शाम 7 बजे अपने संदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। उनकी घोषणा के बाद नाइट कर्फ्यू आज रात 11 बजे से लागू हो जाएगा। नाइट कर्फ्यू लागू होने के कारण नए साल के जश्न पर रोक संभव है, इसी तरह क्रिसमस त्यौहार पर भी कोरोना का ग्रहण लग सकता है।
बता दें कि यीशु मसीह के जन्म का पर्व क्रिसमस आधी रात को चर्च में मनाया जाता है। इसी तरह न्यू ईयर का सेलिब्रेशन भी रात 11 बजे के बाद से शुरू होकर आधी रात के बाद तक चलता है।
पिछले तीन महीने में तीन गुना केस मिले
जानकारी के अनुसार आज (गुरुवार को) मध्यप्रदेश में कोरोना के 30 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दो महीने बाद 30 नए केस सामने आए हैं। आज मिले नए केस को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 192 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में 22 दिन में 396 संक्रमित मिले है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 63 और इंदौर में 91 एक्टिव केस है। प्रदेश के 52 जिलों मे 34 जिलों में एक्टिव केस नहीं हैं। सीएम शिवराज ने बताया कि पिछले तीन महीने में तीन गुना केस मिले हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक