रायपुर. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग का घेराव कर संस्कृति विभाग के संचालक के इस्तीफा मांग की. पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली के राजपथ में जहां सभी प्रदेश अपनी अपनी सांस्क़ृतिक झांकी का प्रदर्शन कर रहे थे, तो वहीं छत्तीसगढ़ के झांकी में बजाय छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य के ओडिसा के नृत्य का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कुठारघात किया है.  प्रदेश के लोक कलाकारों के बजाय उड़ीसा के लोगों के द्वारा राजपथ में महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने ओड़िया नृत्य का प्रदर्शन किया गया.

छत्तीसगढ़ की अपनी अलग सांस्कृतिक पहचान है, पंथी, कर्मा, आदिवासी नृत्य, सुआ , सरगुजिया, राउत नाचा जैसे परंपरा गत लोक नृत्यों की उपेक्षा की गई. यह छतीसगढ़ संस्कृति के खिलाफ एक साजिश और षड्यंत्र के तहत हुआ है.

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी दोषी अधिकारी को तुरंत बरख़ास्त करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि वे लोग जल्द ही इस मामाले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी करेगें.