सुरेश पाटले. कोंडागांव. आज सुबह एसपी अभिषेक पल्लव और उनकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 3 लाख रूपये के इनामी नक्सली पोहडू के घर अचानक दबिश दी. दबिश देकर पुलिस टीम जिसे पकड़ने आये थे वहां सबको बीमार हालत में देख पुलिसकर्मियों का मन पसीज गया. इनामी नक्सली पोहडू के 3 बच्चे बीमार हालत में पड़े कराह रहे थे. वहीं पत्नी भी अत्यंत बीमार हालत में बिस्तर में कराह रही थी. एसपी के निर्देश पर तत्काल सबका प्राथमिक इलाज किया गया. एसपी ने समझाईश दी कि उसका पति पोहडू आत्मसमर्पण कर दे और मुख्यधारा से जुड़कर खुशहाल पारिवारिक जीवन यापन करे.

साथ ही आपको बता दें कि आज सुबह गश्त के दौरान नेडवाल गांव में 3 किलो आईईडी बरामद किया गया. गश्त के दौरान पुलिस टीम को देख 2 युवक मोटर सायकिल छोड़ फरार हुए. पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर संदिग्ध युवकों की पहचान कर ली. दोनों युवकों का नाम कचरा और दसरू बताया गया. दसरू के घर तत्काल दबिश दी गई. जिसके घर से दो टिफिन बम (3-3 किलो का ) 4 सोनल पैनल, 1 मल्टी चार्जर, 3 मोबाइल, 3 सिम कार्ड, बिजली तार और साथ ही अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया. दोनों संदिग्ध युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.