चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. खासतौर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार प्रदेश का दौरा भी कर रहे हैं और वहां विभिन्न वर्गों के लिए कई घोषणाएं भी कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे और कहा कि हम पंजाब में शांति और सुरक्षा का माहौल देंगे. इसके लिए उन्होंने 5 बड़े ऐलान किए.

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट की जांच में CM चन्नी ने केन्द्र सरकार से मांगी मदद, केंद्रीय गृह मंत्रालय की पंजाब पर नजर

 

अरविंद केजरीवाल के 5 ऐलान

  1. हम पंजाब में शांति और सुरक्षा का माहौल देंगे. आम आदमी पार्टी की सरकार अगर आई, तो प्रदेश में शांति और लोगों के बीच भाईचारा होगा. रिश्वत लेकर होने वाली पुलिस भर्ती पर रोक लगाएंगे. पुलिस पर किसी पॉलिटिकल पार्टी या अधिकारी की दखलअंदाजी नहीं होगी. पंजाब पुलिस के अंदर बहुत अच्छे अधिकारी हैं, जिन्हें काम नहीं करने दिया जाता है और केवल बेईमानों को अच्छी पोस्ट मिलती है, इसे रोकेंगे.
  2. अरविंद केजरीवाल ने बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा देने की बात की और कहा कि किसी भी धर्म की बेअदबी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पुराने बेअदबी और बम ब्लास्ट कांड की जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाएंगे.
  3. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान से पंजाब में आने वाली नशीली पदार्थों पर भी रोक लगाने की बात की. उन्होंने कहा कि हम बॉर्डर पर एक-एक इंच सुरक्षा देंगे, ताकि वहां से कोई आतंकवादी नहीं आ सके और साथ ही नशे का एक ग्राम भी पाकिस्तान से इधर नहीं आने देंगे.
  4. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीमा पार से लगातार ड्रोन के द्वारा घुसपैठ की घटनाएं होती हैं, इसे रोकने के लिए हम सीमा पर तैनात बीएसएफ को सबसे आधुनिक तकनीक देंगे, जिससे जवान सीमा पार से आ रहे ड्रोन को मार गिराएं.
  5. अरविंद केजरीवाल ने गुरुद्वारे की सुरक्षा के लिए अलग पुलिस फोर्स बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जितने भी गुरुद्वारे और चर्च हैं, हमारी सरकार आने के बाद हम इसकी सुरक्षा के लिए अलग से पुलिस फोर्स देंगे.

 

अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में हुए बम ब्लास्ट को लेकर दुःख जताया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो हैं, जो पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. यह सारी वारदात चुनाव के समय पर क्यों होती है.