रायपुर. ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के लिए आज राजधानी में हैरिटेज वॉक शुरू किया गया. ऐतिहासिक धरोहरों से आम नागरिकों को रूबरू कराने को हर शनिवार-रविवार युवाओं की टोली निकलेगी. आज ये वॉक नौ जगहों से होकर गुजरी. जिसकी शुरुआत सुबह 7 बजे कटोरा तालाब गार्डन से की गई. ये वाक पुरानी बस्ती, बुढातालाब से होते हुए कीले वाले बाबा के मजार से होकर बुढेश्वर महादेव मंदिर ,शीतला माता मंदिर, महामाया मंदिर, नागरिक दास मंदिर, जैतुसाव मठ से जगन्नाथ मंदिर होकर टुरी हटरी तक पहुंची. हेरिटेज वॉक में आज युवा वॉलेंटियर के साथ ही शहर के नागरिक भी शामिल हुए.

आपको बता दें कि यह मुहिम हर सप्ताह दो दिन शनिवार-रविवार को आयोजित किया जायेगा. हैरिटेज वॉक के तहत 22 विरासतों के नाम शामिल किये गए हैं. इस मुहिम के तहत युवा वालेंटियर हर शनिवार-रविवार पैदल मार्च निकालकर आम नागरिकों को राजधानी की विरासतों से अवगत कराएँगे. लोगों ने हैरिटेज वॉक को ऐतिहासिक धरोहरों को सामने लाने में एक सराहनीय पहल बताया. रायपुर में बाहर से आने वाले लोग जब आपसे कल तक पूछते रहे कि यहाँ देखने लायक ऐतिहासिक क्या है ? भले ही उस वक्त उनके सवालों का जवाब जो भी दिया हो, मगर आप अब उनके सामने शहर की 22 विरासतों के नाम गिना सकते हैं.