स्पोर्ट्स डेस्क. भारत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. भारत दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल करना चाहेगी. भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उनका बल्ला पिछले 2 सालों से खामोश रहा है. विराट ने आखरी शतक 23 नवंबर 2019 को जड़ा था. विराट को अब भी अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार है. विराट के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट पंड़ितों के साथ प्रशंसकों ने भी सवाल खड़ा किया है. जिसको ध्यान में रखते हुए विराट अपने बल्लेबाजी से सबका मुंह बंद करना चाहेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट का विराट प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 टेस्ट में कोहली ने 59.72 की औसत से 1,075 रन बनाए हैं. उन्होंने 254 नाबाद के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. कोहली भारतीय बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं इस सूची में सचिन तेंदुलकर (1,741), वीरेंद्र सहवाग (1,306) और राहुल द्रविड़ (1,252) से पीछे हैं. हालांकि कोहली के पास इस सीरीज में रन बनाकर इन दिग्गजों से आगे निकलने का मौका है. 

जानिए दक्षिण अफ्रीका में विराट ने कितने रन बनाए

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में 5 टेस्ट मैचों में 55.80 की औसत से 558 रन बनाए हैं. उन्होंने 153 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. 

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला