प्रतीक चौहान. रायपुर. आपपका गहना असली है या नकली, इसकी परख केवल एक मोबाइल ऐप से की जा सकेगी. भारतीय मानक ब्यूरो ने पोर्टल में ‘बीआईएस केयर मोबाइल ऐप’ (BIS CARE Mobile App) लॉन्च कर दिया है. इसके जरिए नकली हालमार्क और आईडेंडिटी की जांच तत्काल हो सकेगी. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा पेश किए गए बीआईएस केयर मोबाइल ऐप (BIS CARE Mobile App) के जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि आप जो सोना आपने खरीदा है, वो कितना शुद्ध है. ग्राहक बीआईएस केयर ऐप पर मिलावटी सोने को लेकर अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. ऐप पर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर को लेकर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है.
ये है इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा
BIS CARE Mobile App का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ग्राहक कहीं से भी ज्वेलरी ले तो भी एचयूआईडी नंबर डालते ही सामने आ जाएगा कि उस ज्वेलरी को किस फर्म ने बनाया है, चाहे वो देश के किसी कोने के ज्वैलर ने बनाई हो. बता दें कि ये अच्छी पहल है. इससे पारर्दिशता बढ़ेगी और ग्राहक को गलत माल बेचने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगेगी.
जाने हॉलमार्क के नियम
दो ग्राम से अधिक की ज्वैलरी पर एचयूआईडी (हॉलमार्क यूनिक आईडी) को अनिवार्य कर दिया गया है. हॉलमार्क वाले सोने के हर उत्पाद के लिए छह अंकों का एक कोड होता है. यह गहने का यूनिक आईडेंटिटी नंबर है.
बीआईएस-केयर ऐप: कैसे डाउनलोड करें, कैसे उपयोग करें?
- बीआईएस-केयर ऐप वर्तमान में केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह Google Play Store पर उपलब्ध है और इसके कई हजार लोग अधिक डाउनलोड कर चुके हैं.
- अपने Android फ़ोन पर Google Play Store पर जाएं.
- सर्च बार में बीआईएस-केयर ऐप खोजें.
- जब सर्च रिजल्ट दिखाई दे, तो उस पर टैप करें और इसे अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करें.
- बीआईएस-केयर ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है, आपको एकमुश्त रजिस्ट्रेशन के लिए आसान स्टेप्स का पालन करने की जरूरत है.
- डाउनलोड हो जाने के बाद, बीआईएस-केयर ऐप ओपन करें.
- अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज करें.
- एक ओटीपी के माध्यम से नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करें और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक