रायपुर. राजधानी में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण बाबा का विवादित बयान तूल पकड़ रहा है. बाबा ने विभाजन के लिए महात्मा गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए गाली दी थी. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने तत्काल विरोध जताते हुए एफआईआर कराई थी. बाबा द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस मीडिया सेल अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने निशाना साधते हुए निंदा की है.
बता दें कि कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष सुशील ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पहले सभी बाबाओं की प्रोफाइल चेक करनी चाहिए. साथ ही उन्होने यह भी कहा कि आयोजकों में शामिल कांग्रेसियों से भी पूछताछ की जाएगी. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल थे. लेकिन भाजपा के नेताओं की ओर से मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है. जिस पर मीडिया सेल अध्यक्ष सुशील ने भाजपा की निंदा की है.
इसे भी पढ़ें … BREAKING : ‘बापू’ पर विवादित बोल, सीएम बघेल ने कहा- कानून से बढ़कर कोई नहीं, होगी बाबा पर कार्रवाई … …
आयोजकों पर भी कार्रवाई की मांग
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा कि धर्म संसद के आयोजनकर्ताओं पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए, जिन्होंने कालीचरण जैसे बाबा को आमंत्रित किया.
इसके अलावा सुबोध ने यह भी कहा कि बाबा कालीचरण की भाषा में हिंसा झलक रही है. जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. महात्मा गांधी के देश में ऐसे विवादित बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
राज्यसभा सांसद ने भी साधा निशाना
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने महाराज कालीचरण के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर जो टिप्पणी की गई है, बेहद गलत है. उन्होंने ने भी बाबा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.