रायपुर. द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया रायपुर ब्रांच द्वारा कई सालों बाद राजधानी में आर्थिक मामलों पर एक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी जानकारी रायपुर ब्रांच के अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी व मीडिया प्रभारी विजय मालू ने दी. ब्रांच के सदस्यों का कहना है कि रायपुर में पहली बार विदेश से भी वक्ता आ रहे हैं व देश भर के आर्थिक जगत के दिग्गज इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह आयोजन रायपुर,बिलासपुर और भिलाई ब्रांच के संयुक्त तत्चाधान में होगा. पहले दिन निजी होटल में और दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम रखा गया है.
कार्यक्रम में दुबई से राजीव शाह, मुंबई से राजेश संघवी, आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष इंदौर से मनोज फडनिस, मशहूर वक्ता असीम त्रिवेदी, चेतन दलाल इंस्टिट्यूट के महेश भटकी, कानपुर के राजीव मेहरोत्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ के जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर नरेन्द्र वर्मा सहित दीपक गिरी अपने व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय अवसरों, डिजिटल बैंकिंग, बेनामी सम्पति, रेरा, ई-वे बिल, कैश पेमेंट्स व रिसीट्स पर प्रतिबन्ध, डाटा एनालिसिस व आगामी बजट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सीए मनोज शुक्ला, सीए मिनेश जैन, किशोर बरडिया, सुरेश अग्रवाल, विजय मालू, बी सुब्रमण्यम, प्रफुल पेंडसे, शशिकांत चंद्राकर, संजय बिल्थरे, सुनील अग्रवाल, मनोज केसवानी के नेतृत्व में कई कमेटियों का गठन किया गया है.
कार्यक्रम में आईसीएआई राष्ट्रीय पधाधिकारी सहित जीएसटी विभाग, इनकम टैक्स विभाग सहित मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, श्रीचंद सुन्दरानी, प्रमोद दुबे, अमिताभ जैन, पी संगीता शिरकत करेंगे.