मुंगेली। ज़िला पंचायत सीईओ के साथ हुए अभद्रतापूर्वक व्यवहार के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है. इस पर र्कारवाई के लिए मुख्य सचिव से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा है.
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ( अपर कलेक्टर , संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर का संघ )ने आज छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक मुखिया , प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन से संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष पांडे के नेतृत्व में संघ के सदस्य अन्वेश घृतलहरे , पूनम सोनी , दिव्या वैष्णव , अर्चना पांडे और राकेश साहू ने मुलाकात की.
ज़िला पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास (आई ए एस) को ज़िला पंचायत के सदस्या लैला ननकू भिखारी द्वारा अमर्यादित व्यवहार कर चप्पल से मारने की कोशिश की. इसके साथ ही अभद्र और अपमानजनक व्यवहार के ख़िलाफ़ ज़िला पंचायत सदस्या के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
संघ ने मुख्य सचिव से संघ के सदस्यों की सुरक्षा की चिंता करते हुए संरक्षण की मांग की गई मुंगेली ज़िला पंचायत में सीईओ के साथ हुई घटना के संबंध में पूर्व में बैठक कर रोष व्यक्त कर निंदा प्रस्ताव पारित की गई.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक