रोहित कश्यप,मुंगेली। तखतपुर में जैतखाम लोकार्पण पर जाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुंगेली में कुछ क्षण रुके. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बड़े-बड़े पोस्टर में 3 साल खुशहाली के का लगा हुआ है, जबकि ये 3 साल बदहाली के रहे हैं, क्योंकि खराब इंफ्रास्ट्रक्चर,खस्ताहाल सड़क,स्कूल,प्रधानमंत्री सड़क और प्रधानमंत्री आवास योजना बदहाल है. ऐसी बदहाली जोगी के शासनकाल में भी नहीं थी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसी के लिए ना तो सोच रही है और ना किसी के लिए कुछ कर रही है. शिक्षाकर्मी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कर्मचारी संघ सहित विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन जारी है. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पराजय पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस द्वारा छोटे चुनाव में जनबल,धनबल आदि का उपयोग किया गया.
उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था. धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर भाजपा के मौन रहने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोप पर कहा कि यह आयोजन भाजपा का नहीं था. ये कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हुई.
आईएएस जिला पंचायत सीईओ पर एक महिला जनप्रतिनिधि के द्वारा चप्पल उठाने की बात पर डॉ सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. 15 साल में हमने अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल बैठाने का कार्य किया था, वो टूटना नहीं था. अधिकारी मनमानी करते हैं तो जनप्रतिनिधियों की स्थिति खराब होती है, इससे बचना चाहिए.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक