मुकेश मिश्रा,अशोकनगर/न्यामुद्दीन, अनूपपुर। मौत कब और कहां आ जाए किसी को नहीं पता, एक ऐसी ही घटना अशोकनगर से आई है. जहां एक युवक के ऊपर अचानक बिजली का तार गिर गया, जिससे करंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद नाराज परिजन ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. इधर अनूपपुर जिले में एक युवक की लाश मिली है.
नाराज परिजन ने किया हंगामा
दरअसल, पिपरई थाना क्षेत्र के पिपरेसरा का रहने वाला अनिल यादव (उम्र 19 साल) बाइक से जा रहा था, तभी उसके ऊपर हाई वोल्टेज लाइन का तार अचानक गिर गया. जिससे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजन मंत्री ब्रजेंद्र यादव के भाई दर्शन सिंह के साथ कलेक्ट्रेट के सामने शव रखकर धरने पर बैठ गए. परिजन ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं धरने की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाइश देने की कोशिश कर रहे हैं.
अनूपपुर में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में जोहिला नदी के पुल के नीचे एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. उसके शरीर पर जख्म के निशान मिले है. मृतक की पहचान लांघाटोला निवासी विद्याचरण के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसके चार बच्चे हैं. मृतक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक