पुरुषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम पर 31 जनवरी से शुरू होने जा रहे राजिम कुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. सम्पूर्ण मेला स्थल में 200 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही 1600 जवानों की तैनाती भी की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था का पूरा कमांड गरियाबंद में नव नियुक्त एसपी मोहित गर्ग के हाथों रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो इसके लिए रायपुर एसपी अमरेश मिश्रा और धमतरी एसपी रजनीश सिंह से भी सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है.
आपको बता दें कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की दृष्टिकोण से सम्पूर्ण मेला स्थल को 12 सेक्टर और 3 जोन में बांटा गया है. साथ ही 33 पार्किंग स्थल चिन्हांकित कर लिए गए हैं. केवल पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए ही 300 जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी. पुलिस विभाग ने राजिम कुंभ दर्शनार्थियों से नियत पार्किंग स्थान में ही वाहन पार्क करने की अपील भी की है. अधिकारियों को अभी से अलग-अलग कार्य विभाजन कर कार्यभार सौंप दिया गया है.