नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron )के बढ़ते खतरे के बीच बहुत बड़ी खबर सामने आई है. देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट पहले मरीज की मौत हो गई है. महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में पिपरी चिंचवड़ इलाके में 52 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि ये शख्स कुछ दिन पहले नाइजीरिया से लौटा था. इस शख्स को यशवंतराव चौहान हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना से संक्रमित होने के बाद 28 दिसंबर को उसकी मौत पिंपरी चिंचवड के अस्पताल में हो गई. देश में ओमिक्रॉन मरीज की मौत का यह पहला मामला है. इस मौत ने एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर दिया है.
दरअसल पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में दोगुनी गति से इजाफा हो रहा है. ऐसे में ये मौत चिंता बढ़ाने वाली है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश में पहली मौत का मामला भी सामने आया है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नाइजीरिया से लौटे शख्स ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से अपनी जान गंवा दी है.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हुई है. दरअसल इस शख्स को बीते 13 वर्षों से डायबिटीज की बीमारी थी. 28 दिसंबर को जब इनकी मौत तो इसे गैर कोविड बताया गया. लेकिन जब 30 दिसंबर को शख्स की रिपोर्ट आई तो नतीजा चौंकाने वाला था. यह व्यक्ति ओमिक्रोन संक्रमित निकला.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक