रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि जशपुर में ज़हरीली शराब से हुई आदिवासियों की मौत पर कहा है कि जिन चावल से ये शराब बनी थी. वो चावल सरकारी राशन की दुकान से खरीदे गए थे और ये सड़े हुए थे. जिसकी वजह से ये घटना हुई थी. भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि शासकीय उन्होंने कहा कि शासकीय दुकानों से घटिया और सड़े हुए चावलों की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
गौरतलब है कि हाल ही में चावल की ज़हरीली शराब पीने से तीन कोरवा आदिवासियों की मौत हो गई थी. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था.
भूपेश ने सर्वआदिवासी समाज द्वारा पूर्ण शराबबंदी की मांग का समर्थन किया है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद सरकार ने आदिवासियों द्वारा स्थानीय शराब बनाए जाने की छूट को खत्म करने का ऐलान किया है. मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 5 वीं अनुसूची के तहत आदिवासियों को निर्णय लेने के सारे अधिकार दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वे सर्वआदिवासी समाज की मांग का स्वागत करते हैं.
भूपेश ने कहा कि आदिवासी विभाग के मंत्री केदार कश्यप का रुख इस मामले में दुर्भाग्यजनक है.