कवर्धा। छत्तीसगढ़ के लिए आज हादसों भरा दिन रहा. ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया है, जिसमें 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक की हालत गंभीर है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
शहर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर पर हादसा हुआ है. नए शराब दुकान के पास की घटना है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शराब दुकान को हटाने नंदी विहार कॉलोनी की महिलाएं सप्ताह भर से प्रदर्शन कर रही है. कल भी चक्काजाम करेंगे.
वहीं बलौदाबाजार के रिसदा ग्राम में सड़क हादसा हुआ है. 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. दोनो घायलों की स्थिति काफी चिंताजनक है. कोतवाली पुलिस घायलों के परिजनों की पता लगाने की कोशिश कर रही है.
वहीं पलारी थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई है. एक्सीडेंट के बाद मौके पर पलारी पुलिस पहुंची. अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक