मनोज उपाध्याय, मुरैना। जो जवान देश की रक्षा करने में अपनी जान की बाजी लगाने से नहीं डरता आज वहीं जवान अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. दरअसल, मुरैना के CRFP जवान राज बहादुर सिंह पड़ोस में रहने वाले दबंगों से परेशान हैं. परिवार की चिंता में डूबे सैनिक ने जिले के अफसरों को शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें उसने अपने पत्नी-बच्चों की जान को खतरा बताया गया है. फौजी की पत्नी भी थानों के चक्कर काट रही है, पर कोई सुनने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें– बड़ा हदसा टलाः पुणे जा रही एसी बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़, फिर इस तरह पुलिस ने बचाई लोगों की जान

एसपी, कलेक्टर से लगाई गुहार
मुरैना के रामनगर में रहने वाले राज बहादुर सिंह बघेल सीआरपीएफ की के हवलदार हैं और वर्तमान समय में पुलवामा में तैनात है. उनकी पत्नी और दो बच्चे शहर के रामनगर में रहते हैं. राजबहादुर सिंह ने अपने कमांडेंट के माध्यम से कलेक्टर, एसपी और नगर निगम को पत्र लिखा है, जिसमें बताया है कि पड़ोस में रहने वाले अशोक सिंह बघेल और उसके दो बेटे उसकी पत्नी से मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. कमांडेट ने एसपी, कलेक्टर से इस मामले में व्यक्तिगत संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली संस्कारधानी: बदमाश ने युवक पर चलाई गोली, घटना सीसीटीवी में कैद, देखिए VIDEO

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

फौजी राजबहादुर सिंह की पत्नी ममता का आरोप है कि 4 दिसंबर को अशोक सिंह बघेल, डीके बघेल और राहुल बघेल ने उसके साथ मारपीट की. जब वह थाने गई तो टीआई ने कार्रवाई करने के बजाए कहा कि मारपीट, धमकाना तो नार्मल बात है. बड़ी मिन्नतों के बाद एफआईआर की जगह एनसीआर पर शिकायत दर्ज की, लेकिन इसमें जो समस्या बताई वो लिखी ही नहीं. थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. कार्रवाई नहीं होने से दबंग लगातार धमकी दे रहे हैं और घर के आगे गड्ढा खोद दिया है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus