रायपुर. छात्राओं के ड्रेस पर डर्टी कमेंट्स करने वाली शिक्षिका की इस्तीफे की मांग को लेकर आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय स्कूल का घेराव कर दिया. इस मामले पर प्रिंसिपल का कहना है कि आज शाम तक जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि विगत कल ही राजधानी के केंद्रीय विद्यालय की बायोलॉजी की एक शिक्षिका के द्वारा छात्राओं के ड्रेस को लेकर भद्दे कमेंट्स करने की शिकायत सामने आई थी. छात्राओं ने इसकी लिखित शिकायत भी की है.

आरोपी शिक्षिका

इस मामले ने तब और नया मोड़ ले लिया जब शिक्षिका के तीन ऑडियो मीडिया के हाथ लगे. ऑडियो में उक्त शिक्षिका द्वारा निर्भया केस पर विवादित बयान सामने आया था. निर्भया कांड जितना दर्दनाक था उतना ही दर्दनाक बयान इस शिक्षिका ने दिए थे. साथ ही शिक्षिका का मानना है कि रेप की घटनाओं के लिए उनका पहनावा जिम्मेदार होता है. बीते कल ही छात्राओं के परिजनों ने भी स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया था.