Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना वायरस (Mumbai Coronvirus) के मामलों में तेज़ी जारी है. रविवार को 24 घंटों के दौरान शहर में 8 हज़ार 63 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए.
हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से 7 हज़ार 176 लोग असिम्प्टोमैटिक हैं यानी इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. इसके अलावा आज एक भी शख्स की जान नहीं गई है. 24 घंटे के दौरान मुंबई में 7 हज़ार 176 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शहर में संक्रमण के 6,347 मामले आए थे और रविवार को 27 प्रतिशत अधिक मामले आए.
महाराष्ट्र में कितने मामले आए?
पूरे महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 11 हज़ार 877 मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों को मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 2 हज़ार 69 लोग रिकवर हुए हैं. इसके अलावा राज्य में आज ओमिक्रोन के 50 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 510 तक पहुंच गया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक