रायपुर. बीरगांव नगर निगम से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर यह है कि बीरगांव में बीजेपी और जोगी कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. इधर निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. जिसके बाद यहां कांग्रेस की शहर सरकार बनना तय माना जा रहा है. वहीं महापौर पद के लिए मतदान शुरू हो गया है.
बता दें कि बीरगांव निगम में कांग्रेस के 19 पार्षद जीतकर आए थे. जिसके बाद 2 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया था. जिससे कांग्रेस पार्षदों कि संख्या 21 हो गई थी. अब 4 और निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है. समर्थन के बाद कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 25 हो गई है.
महापौर और सभापति के चुनाव से पहले भाजपा और जोगी कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन से क्रॉस वोटिंग की आशंका जताई जा रही है. भाजपा के 10 पार्षद और जोगी कांग्रेस के 5 पार्षद हैं.
बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी ने दावा किया है कि जेसीसीजे के साथ गठबंधन के बाद हम शहर सरकार बनाने जा रहे हैं. बीरगांव में भाजपा का ही महापौर और सभापति बनेगा.
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने भाजपा नेता के दावे पर निशाना साधते हुए कहा है कि हम जोगी कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम कहते थे जो आज साबित हो गया. भाजपा बड़े-बड़े दावे ही करती है. अजय चंद्राकर ने कहा था कि बिरगांव में 35 से अधिक सीट लेकर आएंगे, लेकिन नतीजे जनता के सामने हैं. बीरगांव में कांग्रेस का महापौर और सभापति बनना तय है.
जानकारी के अनुसार बीरगांव निगम के लिए कांग्रेस से नंदलाल देवांगन को महापौर का उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की ओर से अभी फिलहाल सभापति के नाम का एलान नहीं किया गया है. बीजेपी की ओर से महापौर पद के लिए पतिराम साहू को उम्मीदवार बनाया गया है. जोगी कांग्रेस की ओर से सभापति के लिए एवज देंवागन का नाम चयन किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः नहीं गल रही तस्करों की दाल: पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को धर दबोचा, 1 बाइक और कार से 8 लाख रुपये का गांजा जब्त
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक