सुकमा/कोंडागांव: छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने इन दिनों गांजा तस्कर अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. पुलिस को तस्करी की भनक लगते ही पल में शातिर तस्करों को धर दबोचती है. हाल ही में पुलिस ने 2 अलग-अलग जिलों में गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है.

पहली कार्रवाई- सुकमा
सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र में बाइक से गांजा तस्करी करते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक के पास से करीब 10 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 63 हजार है. दोनों युवक ओडिशा की ओर से आ रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

दूसरी कार्रवाई- कोंडागांव
कोंडागांव पुलिस ने 100 किलो गांजा पकड़ा है. बोलेरो से गांजा तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बोलेरो की छत फाड़कर बरामद किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 7 लाख आंकी गई है.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. राजस्थान के अजमेर से गांजा लेने के लिए आरोपी ओडिशा आए थे. कोंडागांव पुलिस ने 2021 में 1.5 करोड़ का गांजा पकड़ा है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला