गोविंद पटेल, कुशीनगर. लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के तीसरे दिन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने तीन सेट में नामांकन किया है. नामांकन करने के बाद वह पडरौना शहर के एक होटल में आयोजित आरएसएसपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. 

राष्ट्रीय समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा 03 सेट में व अतुल निर्दल द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र रिटर्निग अधिकारी उमेश मिश्रा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व बैरिकेडिंग के कड़े प्रबन्ध किये गए हैं. मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अंदर के लिए प्रवेश दिया जा रहा है.

कलेक्ट्रेट के अंदर नामांकन स्थल पर जाने के लिए बैरिकेडिंग सीसीटीवी कैमरा और बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. बैरिकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि की व्यवस्था की गई. अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा. कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम स्थापित किया गया है. पर्चा लेने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक