नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (CORONA) के 37 हजार 479 नए मामले सामने आए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 हो गई है. ये आंकड़े केंद्रीय मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने मंगलवार को साझा किए. मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव मामले 0.49 प्रतिशत है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 124 नई मौतें हुई हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 017 हो गई है. इस बीच ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 1,892 हो गई है, जिनमें से 766 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, लगातार चुनावी रैलियों में हो रहे थे शामिल
मंत्रालय ने कहा कि अब तक कम से कम 23 राज्यों में ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना से बीते 24 घंटे में 11,007 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 43 लाख 06 हजार 414 हो गई है. देशभर में बीते 24 घंटों में कुल 11,54,302 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68.24 करोड़ से ज्यादा हो गई है. तो वहीं बीते 24 घंटों में 99,27,797 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 146.70 करोड़ तक पहुंच गया. मंत्रालय के अनुसार, 19.69 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.
दिल्ली में CORONA BOMB: रविवार को मिले 4100 नए मरीज, ओमिक्रॉन के भी 351 मामले
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के मामलों की दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को और कड़ा करने पर विचार कर रहा है. डीडीएमए की ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (जीआरएपी) के तहत यह तय किया है कि कोविड-19 मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए किन गतिविधियों में लोगों को छूट दी जा सकती है. 4 स्तर पर लोगों को अलर्ट किया जाता है, जिनमें येलो, अंबर, ऑरंज और रेड स्तर शामिल हैं. यहां येलो अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. डीडीएमए ने 29 दिसंबर को कहा कि वह ‘येलो’ अलर्ट के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखेगा. इस दौरान राजधानी क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा.
बसें और मेट्रो 50 फीसदी यात्रियों के साथ ही चलेंगी
बसें और दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ चलेंगी. यात्रियों को इस दौरान खड़े होने की अनुमति नहीं मिलेगी, जबकि रेस्तरां सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. वहीं, बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. प्राइवेट कार्यालयों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें