रायपुर. छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच अब नाईट कर्फ्यू लगाए जाने की तैयारी है. लल्लूराम डॉट कॉम को उच्च स्तरीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि जहां टेस्ट किए गए मरीजों से 4 प्रतिशत अधिक पॉजिटिव मरीज है वहां नाईट कर्फ्यू पहले लगाया जाएगा.

नाईट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा. इसके अलावा यहां सभी स्कूल और आंगनबड़ी केंद्र भी बंद करने के निर्देश जारी किए जाने की तैयारी है. इसके अलावा उन जिलों में सभी पुस्तकालय, स्विमिंग पूल और इस तरह की अन्य जगहों को भी बंद कर दिया जाएगा.

ये नियम जारी हो सकते है सभी जिलों के लिए

  1. सभी जुलूसों, रैलियों, सभाओं, सार्वजनिक समारोहों, सामाजिक/सांस्कृतिक/धार्मिक/खेल आदि के सामूहिक आयोजनों आदि पर प्रतिबंध 
  2. राज्य के सभी हवाई अड्डों पर RTPCR अनिवार्य
  3. सीमाओं और सभी रेलवे स्टेशनों पर रैंडम चेकिंग
  4. जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक समझे जाने पर माइक्रो- या मिनी-कंटेनमेंट जोन बनाना.
  5. अस्पताल के बिस्तरों, दवाओं के स्टॉक, पीएसए संयंत्रों, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर दैनिक रिपोर्टिंग.
  6. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस, नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सख्त चालान.