रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. राजधानी में 4 IPS कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे एक बार फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले ढाई गुना बढ़ गए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. प्रदेश में 1942 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
दरअसल, पुलिस मुख्यालय रायपुर के चार सीनियर IPS अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इनमें DIG विनीत खन्ना, DIG हिमानी खन्ना और AIG राजेश अग्रवाल की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि सोमवार को DIG डॉ संजीव शुक्ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पिछले कुछ दिनों में इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के 3 जनवरी को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 698 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा 2 जनवरी को मिले नए कोरोना मरीजों से करीब ढाई गुना ज्यादा है.
स्वास्थ्य विभाग के कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 222 मरीज राजधानी रायपुर के हैं, जबकि बिलासपुर में 133, रायगढ़ में 103 और दुर्ग में 43 नए मरीजों की पहचान की गई है. सुकमा में सीआरपीएफ के 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 1942 हो गए हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक