राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कई विभागों की बैठक ली. ऊर्जा विभाग की बैठक में सीएम ने नाराजगी जाहिर की. नाराज सीएम ने कहा कि फीडर सेपरेशन के काम की गुणवत्ता की शिकायतें मिली हैं, उसे ठीक करें. जनता हमारे काम से संतुष्ट नहीं तो हमारे काम का क्या मतलब ?
सीएम शिवराज ने निर्देश दिए हैं कि आने वाले 5 से 10 साल में बिजली की आपूर्ति कैसे और कहाँ से करेंगे, वो रणनीति बनाइये. जनता हमारे काम से संतुष्ट होने चाहिए. बिजली विभाग के प्रति जनता का असंतोष कैसे दूर हो, इस पर ध्यान दीजिये. बेस्ट प्रेक्टिस वाले राज्यों का अध्ययन कर योजना तैयार कीजिये.
बिजली विभाग की बैठक में फीडर सेपरेशन के काम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि फीडर सेपरेशन के काम की गुणवत्ता की शिकायतें मिली हैं, ठीक करें. जनता की समस्याओं को जानें उसके अनुरूप कार्य करें. बिजली विभाग की जनता की ओर से सबसे अधिक शिकायतें आती हैं, यदि जनता हमारे काम से संतुष्ट नहीं तो हमारे काम का क्या मतलब ?
सहकारिता विभाग की बैठक में अधिकारियों पर नाराज हुए मुख्यमंत्री
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं प्रस्तुतिकरण का रात भर अध्ययन करके आता हूँ. आप लोग बैठक में मांगों पर बात करते हैं. समस्याएं नहीं समाधान बताइये. यह नहीं होना चाहिए. सभी विभागों को सूचित करें. प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के सामने चल रहा है, मध्यप्रदेश में रहकर हमें कम से कम हिंदी तो सही आना चाहिए. आप इतने सीनियर अफसर हैं, आपको मूल समस्याओं के अंदर घुसना है और समाधान निकालना है. अच्छे से कार्य करें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक