संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था. अब इस मामले में प्रमुख सचिव ने सिरोंज जनपद सीईओ शोभित त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है.

विधायक उमाकांत शर्मा ने विधानसभा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सिरोंज जनपद में हुए घोटाले का मुद्दा उठाया था. तब खुलासा हुआ था कि एक साल में सिरोंज जनपद पंचायत में 5976 हितग्राहियों को 30 करोड़ 40 लाख की राशि दी गई. कोरोना काल में जनपद पंचायत सिरोंज के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लगभग 700 शादियां की गई थी. जिसमें लाखों रुपए का घोटाला सामने आया था.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कमीशनखोरी, कांग्रेस ने राशि वापस नहीं मिलने पर अधिकारियों का मुंहकाला करने की दी चेतावनी

बता दें कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में करोड़ों रुपए घोटाले का मामला सामने आया है. बहन-बेटियों की शादी में अधिकारियों ने जमकर कमीशनखोरी की गई थी. इस कमीशनखोरी का मामला विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी गूंजा था. विधायक उमाकांत शर्मा ने इस मामले को सदन में उठाया था. उन्होंने जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी सीईओ को हटाने की मांग की थी.

मप्र विधानसभा: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़ी!, एक ही जनपद पंचायत को दी गई 30 करोड़ 40 लाख की राशि, विस अध्यक्ष ने CEO को हटाकर जांच के दिए निर्देश

सिरोंज जनपद पंचायत में बड़ी राशि स्वीकृत करने पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि कोरोना काल में एक साल के अंदर एक ही जनपद पंचायत में कैसे इतनी राशि स्वीकृत की गई. जनपद पंचायत सीईओ को हटाकर जाँच के निर्देश दिए थे. कोरोना काल के दौरान कन्या विवाह योजना के तहत शादी कराने का मामला है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus