मुंबई. प्रभास-पूजा हेगड़े की स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इसे स्थगित करने की घोषणा की है.
बता दें कि यह फिल्म पहले 14 जनवरी को बड़े पर्दे पर आने वाली थी. जिसके बाद बढ़ते कोरोना को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हुए निर्माताओं ने कहा कि “कोविड-19 की मौजूदा हालात को देखते हुए हमें अपनी फिल्म राधे श्याम की रिलीज डेट को पोस्टपोन करना पड़ रहा है. आपके अनकंडिशनल प्यार और सपोर्ट के लिए सभी फैंस का तहे दिल से शुक्रिया. हम आपको जल्द ही सिनेमाघरों में मिलेंगे.”
इसे भी पढ़ेंः एक बार फिर इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे युवराज, जानिए कब हो रही है क्रिकेट में वापसी
वहीं, इसकी रिलीज पर स्थगित करने के लिए माफी मांगते हुए निर्माताओं ने कहा कि “हम पिछले कुछ दिनों से अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा लगता है कि बड़े पर्दे पर आने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा.
इसे भी पढ़ेंः कोविड के कारण कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव स्थगित, 7 से 14 जनवरी के बीच होना था आयोजन …
राधे श्याम लव वर्सेस डेस्टिनी की एक कहानी है और हमें यकीन है कि आपका प्यार हमें इन कठिन समय में एक साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा. जल्द ही आपको सिनेमाघरों में मिलेंगे.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक