रायपुर. धान बोनस के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस ट्विटर पर आक्रामक नजर आ रही है. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के उस ट्वीट के जवाब में बीजेपी ने जवाबी ट्वीट किया है, जिसमें बघेल ने लिखा था कि-‘मोदी स्कूल ऑफ जुमलेबाजी’ के छात्र रमन सिंह ने भी जुमलेबाजी में पीएचडी हासिल कर ली है. 2100 रूपये समर्थन मूल्य और 300 रुपये हर वर्ष बोनस का वादा भी जुमला साबित हुआ. छग के किसान त्रस्त हैं और @drramansingh सरकार तिहार मनाकर मस्त.
बघेल के ट्वीट के जवाब में बीजेपी ने ट्विटर पर ही जवाबी हमला बोलते हुए पूछा है कि- भूपेश बघेल जरा बताएं कि जब उनकी सरकार थी, तब किसानों को कितना बोनस दिया गया. उस समय हर साल केवल छह लाख मीट्रिक टन धान खरीदते थे, आज आंकड़ा लगभग 70 लाख मीट्रिक टन पहुंच गया है. किसान 15 फीसदी रेट पर कर्ज ले रहे थे. अब जीरो फीसदी पर मिल रहा है. बोनस से किसानों की खुशी देखकर कांग्रेस परेशान है.
.@Bhupesh_Baghel बताएं जब उनकी सरकार थी तब किसानों को कितना बोनस दिया।उस समय हर साल केवल 6 लाख मेट्रिक टन धान खरीदते थे,आज आंकड़ा लगभग 70 लाख मेट्रिक टन है।किसान 15% के रेट पर कर्ज ले रहे थे अब जीरो प्रतिशत पर मिल रहा है।बोनस से किसानों की खुशी देखकर @INCChhattisgarh परेशान है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 31, 2018
बीजेपी के ट्विटर पर की गई कड़ी टिप्पणी पर कांग्रेस ने दोबारा ट्वीट कर जवाब दिया और कहा कि- सत्ता में रहते हुए बीजेपी को स्मृति भ्रम हो गया है. उन्हें अब ये भी याद नहीं है कि बोनस शब्द ही कांग्रेस सरकार का दिया हुआ है और कांग्रेस ने जब वादा किया तब बोनस दिया.
सत्ता में रहते हुए @BJP4CGState को स्मृति भ्रम हो गया है। उन्हें अब ये भी याद नहीं है कि बोनस शब्द ही कांग्रेस सरकार का दिया हुआ है और @INCIndia ने जब वादा किया तब बोनस दिया। pic.twitter.com/eg4mGyVNRO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 31, 2018