दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारने लगा है. इसका असर अब स्कूलों में भी पड़ा है. स्कूलों में फिर से ताले जड़े जा रहे हैं. दुर्ग जिले में भी सभी स्कूलों को बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते जिला प्रशासन ने फैसला लिया है. 7 जनवरी से जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 3 दिन में 350 से ज्यादा मरीज जिले में आ चुके हैं. आज ही जामुल इलाके के स्कूल में 3 महिला शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है. आगामी आदेश तक के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
दुर्ग जिला अंतर्गत रात्रि 9.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया जाता है, लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए थोक व्यापार, सब्जी मंडी, लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति होगी.
- पेट्रोल पंप, दवाई दुकान, दवाई की डिलीवरी, एम्बुलेंस प्रतिबंध से छूटदी गई है.
- होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी आईटम, फूड कोर्ट एवं अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान रात्रि 11.00 बजे तक संचालित होंगे.
- फूड की होम डिलीवरी 11.00 बजे तक किया जाएगा.
देखिए आदेश की कॉपी-
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक