रायपुर. जामुल नगर पालिका पर आज सबकी नजर रहेगी. जामुल पालिका के लोगों को आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि, पार्षदों के वोट के बाद ही यह तय हो पाएगा कि यहां किसकी शहर सरकार बनेगी.
बता दें कि 20 सीट वाली जामुल पालिका परिषद में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है. यहां भाजपा के 10 पार्षद हैं. कांग्रेस के 7 पार्षद, जोगी कांग्रेस का 1 और 2 निर्दलीय पार्षद हैं. हालांकि कांग्रेस को 2 निर्दलीय पार्षदों ने अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद कांग्रेस के 7 पार्षद हैं.
वहीं कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि भाजपा के पार्षद हमारे संपर्क में हैं. जिसके बदौलत कांग्रेस शहर सरकार बनाने में कामयाब रहेगी.
कांग्रेस के दावे से तो यह साफ है कि भाजपा के पार्षदों की ओर से क्रॉस वोटिंग हो सकती है. अगर कांग्रेस का दावा सही साबित हुआ तो स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी भाजपा शहर सरकार बनाने में नाकामयाब रहेगी. माहौल को देखकर तो यह साफ है कि जामुल परिषद में अध्यक्ष पद के लिए बवाल होना तय है.
भाजपा की ओरल से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर प्रबल दावेदार हैं. उनके बाद पार्षद ईश्वर ठाकुर, दीपक गुप्ता और कविता बिस्वाल का नाम है.
इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव : खंडवा लोकसभा में बीजेपी ने प्रचार में उतारा योगी के हमशक्ल को, आशीर्वाद लेने उमड़ रही है भीड़
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक