शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. शहर में आज पुलिस रेड के बाद फिर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. तीन स्पा सेंटरों में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और बड़ी कार्रवाई की है. स्पा सेंटरों से 6 थायलैंड की युवती और 2 मिजोरम की युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही स्पा सेंटर के मैनेजर जगदीश तिग्गा और इस मामले की अन्य आरोपी खरसिया का आयुष अग्रवाल को रंगे हाथों पुलिस ने धर दबोचा है.
आपको बता दें कि बिलासपुर के स्पा सेंटर ‘सी ओरा’, ‘अमाया’ और ‘सीजर सिटी सेलून’ इन तीनों स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. ये तीनों स्पा सेंटर ’36- मॉल’ में हैं. जहाँ आज मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की गई. बिलासपुर एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि दबिश के दौरान युवक-युवती संदिग्ध हालत में पकडे गए हैं. मोके से 8 लाख रूपये नगद बरामद भी किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही व्हाट्सएप के जरिये चलने वाले इस हाईप्रोफाईल सेक्स रैकेट मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.