बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण का साया एक बार फिर हाईकोर्ट और निचली अदालतों में होने वाली सुनवाई पर पड़ा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब हाईकोर्ट के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्चुअल हियरिंग के लिए आदेश जारी किया है. 11 जनवरी से 31 जनवरी तक वर्चुअल हियरिंग का निर्णय लिया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्णय लिया गया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2828 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में 9684 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 44 हजार 773 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 2828 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत है.
प्रदेश में तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण, अब तक 38 प्रतिशत बच्चों को लगाया जा चुका टीका है. मुंगेली, राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद में शुरूआती 4 दिनों में ही कुल लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है.
Corona in India: भारत में मिले कोरोना के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा नए मामले, कुल एक्टिव केस हुए 3 लाख
विगत 3 जनवरी को इस आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद पहले चार दिनों में ही कुल लक्ष्य के 38 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया जा चुका है. मुंगेली, राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद जिले में शुरूआती चार दिनों में ही कुल लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों को टीका लगा है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक